डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार निजी स्कूल के शिक्षक को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश देखा गया।