कलुआही: पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर स्कूल मैदान में स्थानीय लोगों ने की तोड़फोड़
शनिवार को मधुबनी जिला के कलुआही स्थित स्कूल के मैदान में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के लिए जनसभा का आयोजन किया गया। वहीं इस जनसभा में संध्या 4:00 बजे तक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए तथा तोड़फोड़ शुरू कर दिया। तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।