झांसी: इलाइट टॉकीज के बगल में बने मकान को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कराया खाली, मालिक और किराएदार के बीच चल रहा था मुकदमा
Jhansi, Jhansi | Nov 20, 2025 20 वर्षों से चल रहे किरायेदार ओर मकान मालिक के कब्जा दाखिल के मामले में आज न्यायालय के आदेश पर किराएदार से संपत्ति को खाली कराकर पुलिस ने मालिक को सौंप दी है गुरुवार को शहर के प्रमुख चौराहा इलाईट पर स्थित इलाईट टॉकीज के बगल में एक आवास बना था जिस पर किराएदार काफी वर्षों से कब्जा किए थे मालिक ने कोर्ट में किराएदार के विरुद्ध कब्जा खाली न करने बाद दायर किया था