बोराम: बोड़ाम में मिर्जाडीह हाट के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक से सटे मिर्जाडीह हाट के पास शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस ने 1 बजे बताया कि यहां पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर जुट गए। सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।