बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वी बटालियन पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने शुक्रवार दिन के तीन बजे 531 बोतल शराब के साथ दो बाइक जब्त कर लिया। जबकि कार्रवाई के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक दो धंधेबाज अलग अलग बाइक पर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जवानों के देखकर धंधेबाज भाग गया।