कोटकासिम: करीरीवास गांव में विद्यालय स्टाफ ने स्वयं बनकर भामाशाह, सभी बच्चों को बांटे जूते और मोजे
Kotkasim, Alwar | Nov 17, 2025 कोटकासिम के करीरीवास गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने अनूठी मिसाल कायम करते हुए सोमवार सुबह 11:00 बजे स्वयं भामाशाह बनकर विद्यालय के सभी बच्चों को जूते और मोजे वितरित किए। इस नेक कार्य से बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक साफ देखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक अखंड शिक्षा अधिकारी महेश यादव रहे।