श्योपुर: गाजर बोर आंवला, उठो देव सांवला... देवउठनी एकादशी पर घर-घर में मनी देव दीपावली
श्योपुर। देवप्रबोधनी एकादशी को रात्रि 07 बजे बाद पर्व रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया, 4 माह बाद भगवान विष्णु योगनिंद्रा से जाग गए हैं। देव उठनी एकादशी पर सनातनी परम्परा का निर्वहन करते हुए लोगों ने घरों की देहरी पर दीप मालिकाऐं सजाई और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई हैं। इसी के साथ अगले दो माह और मांगलिक आयोजन भी होंगे।