बिश्रामपुर: विश्रामपुर बी मोड़ मुख्यपथ पर सड़क दुर्घटना, एक की मौत और तीन लोग गंभीर घायल
विश्रामपुर बी मोड़ मुख्यपथ पर हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल,,, पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के विश्रामपुर बी मोड़ मुख्यपथ पर बरवाडीह गांव के समीप एक दंपति अपने खेत से धान का बोझा ढो रहा था सड़क पार करने के दौरान तेज गति से गुजर रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी दंपति को टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर चारपहिया से टकरा गई।