गाज़ीपुर: सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, एसपी डॉ. ईरज राजा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गाजीपुर सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में आज विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा शामिल हुए। बता दें कि 14 नवंबर 2025 को एसपी डॉ. ईरज राजा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर लिमा द्वारा उन्हें गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।