पिछोर: ग्राम बदरवास के माता मंदिर से माँ बीजासन मंदिर पिछोर तक 450 फीट की चुनरी यात्रा निकाली गई
ग्राम बदरवास के ग्रामीणों द्वारा आज शुक्रवार को सुबह लगभग 10:00 बजे माँ बीजासन मंदिर,पिछोर तक एक धार्मिक चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा में ग्रामवासी अपने कंधों पर 450 फीट लंबी चुनरी लेकर सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने एवं पुरुष भी सम्मिलित हुए।चुनरी यात्रा का जगह-जगह सम्मान स्वागत किया गया।चुनरी विधि-विधान के साथ माता के चरणों अर्पण की गई है।