नागौर नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 मे सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर पार्षद भजनसिंह ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान विभिन्न चैंबर क्षतिग्रस्त कर दिए गए, जिससे सीवरेज लाइन चौक हो गई। ठेकेदार को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य करीब 2 माह से बंद पड़ा है जो अभी तक शुरू नहीं किया गया।