निज़ामाबाद: भड़सरा खालसा पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, 3 दिवसीय दौरे में करेंगे कई कार्यक्रमों में सहभागिता
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भड़सरा खालसा गांव में आज शुक्रवार शाम सात बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। वे अपने पैतृक आवास पर रुकते हुए आगामी तीन दिनों तक जिले में निर्धारित दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे और उनके निजी सचिव कृष्ण कांत ने जानकारी दिया है ।