गोंडा: गौना लाने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में इलाज के दौरान हुई मौत
Gonda, Gonda | Nov 29, 2025 मुर्गी फार्म चौराहा के पास हुए सड़क हादसे में घायल दूल्हा अबू आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई। नवविवाहित पत्नी सुमैया को गौना लेने लखनऊ जाते समय कार चालक आमिर को झपकी आने से वाहन चार बार पलट गया था। हादसे में सात लोग घायल हुए थे। शनिवार 5 बजे SHO ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जबकि परिवार के छह अन्य घायलों का इलाज गोंडा के निजी अस्पताल मे जारी है।