कुंडम थाने मे सोमवार सुबह 9 बजे सरफज खान निवासी गोहलपुर ने सोमवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई की बीती शाम वह अपने पिता अहफाज खान,महफूज खान ,मुईन और ईजाद के साथ टिकरिया में मकान बनाने का काम खत्म कर वापस जबलपुर आने राघव वेयरहाउस के पास बस का इंतजार कर रहे थे।तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइड मे खड़े उसके पिता अहफाज खान,मुईन और महफूज को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया।