बसवा: बांदीकुई में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट, जयपुर-दौसा के यात्री परेशान, विजिबिलिटी 50 मीटर रही
बांदीकुई और आसपास के इलाकों में सोमवार को घने कोहरे ने दस्तक दी। सुबह से छाई धुंध के कारण सर्दी बढ़ गई और ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे यात्री ट्रेनें भी घंटों देरी से चलीं।सुबह 7:00 से लेकर शाम को5:00 तक सूर्य नहीं दिखाई दिया दिन भर सर्दी पड़ती रही रेलवे ने जम्मू तवी अजमेर पूजा सुपरफास्ट ट्रेनदेरी से चली