अंतागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम बड़े तेवड़ा में सरपंच के द्वारा अपने धर्मांतरित पिता के शव को अपने गांव में दफना दिया था।जिसके शव को उखाड़ने की मांग क्षेत्र के आदिवासी समाज लगातार करते रहे।जिस पर आज प्रशासन के द्वारा शव को उखाड़ कर बाहर ले जाया गया।लेकिन आदिवासी समाज के द्वारा शव को देखने के बाद ही बात मानने की बात कहते रहे।और लगातार नारेबाजी भी करते रहे।