छत्तीसगढ़ बालोद जिले के लिंहटोला मार्ग पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए, जबकि 37 यात्री बाल-बाल बच गए। टक्कर की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सोमवार सुबह 11 बजे डोंडी टीआई उमा ठाकुर ने बताया कि यात्रियों को उतारने के लिए बस चालक ने वाहन रोका था, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।