लगातार तेज ठंड की वजह से पारा गिर रहा है जिससे रात में तेज ठंड बढ़ जाती है और घना कोहरा छा जाता है घने कोहरे के बीच nh44 नेशनल हाईवे रोड पर सुबह तड़के 4 बजे से सुभय 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा जिससे हाईवे रोड पर वाहनो की गति धीमी नजर आई, मालथौन से सागर तक कई जगह ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके के चलते सड़क हादसे की आशंका बढ़ जाती है।