सिराथू: देवीगंज में दो दिवसीय मेला शुरू, बृहस्पतिवार को भगवान की चौकियों के साथ बी आर अंबेडकर की चौकी निकलेगी
सिराथू तहसील क्षेत्र के देवीगंज कस्बे में दो दिवसीय मेरा बुधवार की शाम शुरू हो गया है।पहला दिन परिवार का दिन माना जाता है,यहांकम भीड़ देखने को मिली है।बच्चों ने यहां मनोरंजन किया है। यहां के आयोजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरा दिन मुख्य होगा।बताया भगवानों की चौकियां निकाली जाएगी और अंत में संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चौकी निकाली जाएगी।