रामनगर के ग्राम पूछड़ी में तीन दिन पूर्व वन विभाग द्वारा विस्थापित किए गए लोगों को अतिक्रमण कि कार्रवाई के तहत वहा से हटा दिया गया है,संयुक्त संघर्ष समिति के सयोजक ने दिन मंगलवार को 5 बजे बताया इस का विरोध दर्ज करते हुए कहा वन विभाग द्वारा 7 दिसंबर को विस्थापित किए गए सभी लोगों को पुनर्वासित करने व सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने कि मांग कि है।