ललितपुर: ग्राम चक लालोन के निवासी युवक ने पुलिस पर लगाए ललितपुर जेल से रिहा हुए भाई के अपहरण का आरोप, सदर कोतवाली पर दी शिकायत
ग्राम चक लालौन निवासी युवक ने बुधवार रात्रि के समय सदर कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके भाई की उन्होंने 7:30 बजे के आसपास जमानत कराई थी।जब वह जेल से बाहर निकले तो इसी दौरान एक सफेद रंग की डिजायर कार में बैठे कुछ लोग उन्हें जबरन अपने साथ अपह्त कर ले गए। जबकि घटना के संबंध में सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को लेकर इन्कार किया है।