किरनापुर: ठिठुरती शाम में मानवता की गर्माहट: आदर्श दानपात्र ने छिंदगांव में नदी किनारे बसे परिवारों को ओढ़ाई राहत
ग्राम छिंद गांव के समीप नदी किनारे झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बीच रविवार शाम लगभग 7 बजे मानवीय संवेदना का मार्मिक दृश्य देखने को मिला। कड़ाके की ठंड और विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे इन परिवारों तक आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने जन सहयोग के साथ मिलकर राहत की गर्माहट पहुँचाई। ये परिवार झाड़ू बनाकर जीवनयापन करते हैं और नदी तट की झोपड़ियों में सर्द