महमूदाबाद: महमूदाबाद गल्ला मंडी में विधायक ने किया औचक निरीक्षण, किसानों से प्राइवेट कांटे पर वसूले जा रहे 60-70 रुपए
विधायक आशा मौर्य महमूदाबाद के द्वारा महमूदाबाद स्थित गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कई कमियां पाई गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बीके सिंह सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मंडी में लगे सरकारी कांटे पर अभी तक कभी टोली नहीं हुई जिससे प्राइवेट कांटों पर 60 से ₹70 एक्स्ट्रा किसानों को देना पड़ रहा है जिससे किसानों में नाराजगी दिखी।