कटंगी: गंज चौक में संगीतमय श्रीराम कथा महापुराण शुरू, राम नाम की धुन में रंगा शहर, शोभा यात्रा निकली
आदर्श जीवन शैली और सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने के लिए में समस्त धर्म प्रेमियों, नगर वासियों और तुलसी रामायण महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में संगीतमय श्री राम कथा महापुराण का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी गंज चौक में 15 दिसंबर सोमवार से किया गया है। शहर के सिवनी रोड स्थित शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुए।