करेरा: जय मां बगीचा वाली मैया के मंदिर में देवी चित्रलेखा जी ने भागवत कथा में सुनाई गोवर्धन पूजा की कथा
करैरा नगर में प्रसिद्ध मंदिर जय मां बगीचा वाली मैया पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी की भागवत कथा चल रही है और आज शनिवार को कथा के पांचवे दिन गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई गई ।इंद्र देव के प्रकोप से बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था तभी से गोवर्धन पूजा होनी लगी है कथा सुनने के लिए सैकडों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं