अरथूना क्षेत्र के नवाघरा मे रविवार को आदिवासी समाज सुधार संगठन की बैठक का आयोजन नवाघरा मे पूर्व सरपंच कन्हैयालाल खांट, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नानुलाल, सुखदेव खांट के आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया,। शाम 4 बजे मिली जानकारी अमूसार समाज में व्याप्त कुरीतियां व फिजुल खर्ची पर रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। अरथूना से हमारे सहयोगी गुड्डु की रिपोर्ट।