शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से याक़ूब तिराहे तक लगभग 28 किमी के स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण कार्य एस एस इंफ्राजोंन द्वारा कराया जा रहा है
पवित्र श्रावण मास में होने वाली कांवर यात्रा को सुगम बनाने हेतु पैच मरम्मत का कार्य लो नि वि द्वारा तेजी से कराया जा रहा है, लिपुलेक भिंड राज्य मार्ग संख्या 29 पर बरेली मोड़ से याक़ूब तिराहे तक लगभग 28 कि मी के स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य एस एस इंफ्राजोंन द्वारा कराया जा रहा है। मार्ग के दोनों तरफ का भाग वन संरक्षित क्षेत्र होने के कारण भारत सरकार से पेड़ो