बस्तर: बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कोलचुर में मातागुड्डी एवं अतिरिक्त कक्ष भवन का किया लोकार्पण और भूमि पूजन में लिया हिस्सा
Bastar, Bastar | Nov 15, 2025 बस्तर ब्लॉक के ग्राम कोल चुर में महामाई कारीतेलगीन झंडा गोसिन माता का लोकार्पण कर बस्तर विधायक श्री बघेल नें मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहाँ उन्होंने महामाई कारीतेलगीन झंडा गोसिन माता के नव निर्मित लोकार्पण कार्य को संपन्न किया इस धार्मिक संरचना का निर्माण खनिज संस्थान न्यास निधि से लगभग 5 लाख रुपये की लागत से पूरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा