मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित पंजाब पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार सुबह 5 बजे एक आयशर ट्रक का स्टीयरिंग फैल होने के कारण करीब 10 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरा। वाहन चालक कादिर ने बताया कि वाहन मे पीथमपुर से लोहे के सरिया भरकर बड़ी बोरगांव जा रहा थे । इसी दौरान सुबह 5 बजे नावघाट खेड़ी के समीप ट्रक का स्टीयरिंग फैल हो गया।