दरभंगा: न्यू टर्मिनल बिल्डिंग साइट पर मजदूर और फोरमैन के बीच मारपीट, कई मजदूर घायल, वीडियो वायरल
दरभंगा के NH 27 के पास बने निर्माणाधीन न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कैंपस में अचानक तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे मजदूरों और फोरमैन के बीच का विवाद मारपीट में बदल गया। विवाद की शुरुआत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने को लेकर हो रही थी। वही घायल मजदूरों का एक वीडियो मंगलवार के शाम 4:00 से वायरल हो रहा है।