मांझा: फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की, भोजपुरवा गांव का मामला
मांझा थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार मामलो में फरार चल रहे अभियुक्त के घर की कुर्की की इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त उक्त गांव का नूरैन मियां बताया गया है वह चार मामलो में फरार चल रहा है , उसके घर की कुर्की की गई।