गोहाना: गोहाना शहर के मेन बाजार में एक दुकानदार को स्कूटर से गिराकर पीटा
Gohana, Sonipat | Nov 27, 2025 गोहानाशहर के मेन बाजार में एक दुकानदार को उस समय स्कूटर से नीचे गिरा कर पीट डाला गया जब वह अपनी दुकान पा जा रहा था। पुलिस ने उसके बयान पर दो नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।नितिन पुत्र जगदीश की दुकान मेन बाजार में गौरी शंकर स्वीट्स वाली गली में है। नितिन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह स्कूटर पर अपनी दुकान पर जा रहा था। जब वह सनातन धर्म मंदिर के मुख्य