रोहतक: काहनी गांव में बहन के हत्यारों से पूछताछ, सपना के बाद उसके पति की भी हत्या करने वाले थे
Rohtak, Rohtak | Nov 22, 2025 काहनी गांव में 2 दिन पहले सपना नाम की विवाहिता की गोली मारकर हत्या करती थी हत्यारा कोई और नहीं बल्कि सपना का ही भाई संजू था जो अपने दोस्तों के साथ घर में घुसा और हत्या कर दी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चारों को हिरासत में लिया अब पूछताछ में खुलासा हुआ है की सपना के बाद उसके पति सूरज की भी हत्या करनी थी IPS YVR शशि शेखर ने कहा कि इसमें बाकी को भी गिरफ्तार करेंगे।