हनुमानगढ़: जिले में शीतलहर ने ठिठुराया, तापमान 4 डिग्री तक पहुंचा, कड़ाके की सर्दी से 3 दिन राहत की उम्मीद नहीं
जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। आसमान साफ रहने और कोहरा ना होने के बावजूद ठंडी उतरी हवाओं के कारण दिनभर कड़ाके की ठंड महसूस की गई। रात के समय न्यूनतम तापमान लगभग चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो सामान्य से काफी नीचे है। दिन का अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।