कटीली पेपर मिल के बाहर मजदूर धरने पर बैठे हैं नहीं मिल रहा है वेतन संजय अग्रवाल के समय पर सही चल रहा था पेपर मिल। जब से पेपर मिल के नए मालिकों को बनाया गया है तभी से गड़बड़ झाला इस पेपर मिल में किया जा रहा है जिसके चलते मजदूरों को नहीं मिल रहा है वेतन यही वजह है कि मजदूर कई दिनों से धरने पर बैठे हैं नहीं हो पा रही है मजदूर की मांग पूरी।