उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर में शटरिंग का काम करते समय छत से गिरा व्यक्ति, शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया
Unnao, Unnao | Jan 11, 2026 बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर में शनिवार दोपहर करीब 02 बजे शटरिंग का काम करते समय व्यक्ति की गिरकर मौत हो गयी है। शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है जहाँ आज रविवार सुबह 11 बजे रिश्तेदार ने जानकारी दी है।