मोहनिया: होमवर्क न बनाने पर क्लास टीचर की पिटाई से बचने के लिए भागा, डड़वा रिश्तेदार के यहां पहुंचा, छात्र सकुशल बरामद
Mohania, Kaimur | Nov 20, 2025 मोहनिया के सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल के पांचवी क्लास का छात्र 12 वर्षीय आरव सिंह बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हो गया था,जो गुरुवार की सुबह डड़वा स्थित अपने बुआ के यहां पहुंचा।मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर गुरुवार की सुबह 10:30AM पर कहा किसी ट्रेन से पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन पहुंच गया था जहां से आज पुनःघर लौटा है,थाने बुलाया गया था।