मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत मां नर्मदा के भक्तों द्वारा भक्ति के साथ बिना डरे बिना थके सर भरते हुए मां नर्मदा की भक्ति के साथ शोकलपुर नर्मदातट जा रहे हैं हमने विस्तार से मां नर्मदा की भक्ति करने वाले भक्तों से जानकारी ली उन्होंने कहा मां नर्मदा से आस्था है इसलिए जा रहे हमने जानकारी गुरुवार के दिन ली।