पडरौना: गोड़रिया में बड़ा हादसा: प्रधानाचार्य ने पढ़ा रहीं शिक्षिका को कार से रौंदा, अध्यापिका का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
कुशीनगर के गोड़रिया स्थित श्रीमती चंद्रकाली संस्कृत उच्चतर मा.विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया। पडरौना नगर के केवल छपरा की निवासी शिक्षिका साधना सिंह, गोड़रिया स्कूल परिसर में बच्चों को पढ़ा रही थीं। तभी प्रधानाचार्य नंदकिशोर मिश्रा मारुति कार परिसर में सिख रहें थे और पढ़ा रही शिक्षिका को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल की चहारदीवारी टूट गई।