कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोकला गेट मे आज रविवार को दोपहर 2 बजे के आसपास छड़ से लदा एक ट्रक असंतुलित होकर पलटा।इस घटना मे चालक को आंशिक चोट लगी है।बताया जा रहा है उक्त ट्रक रांची से सिमडेगा जा रही थी।घटना की खबर लगते ही कामडारा पुलिस पहूंची और चालक को सीएचसी कामडारा मे ले जाकर ईलाज कराया।