रविवार की दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले में पुलिस ने पिछले करीब 1 महीने में गुमशुदा हुए 111 मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल की मद्द से बरामद किया है। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब ₹25 लाख बताई गई है। एसपी ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डिवाइस को उनके मालिकों को वापस लौटाया, जिन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।