कटिहार: बाजार समिति में मतगणना जारी, पहले राउंड में विधानसभा 63 से एनडीए आगे
विधानसभा 63 का मतगणना का कार्य शुरू है। शुक्रवार की सुबह 9:30 विधानसभा 63 के पहले राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी से एनडीए प्रत्याशी 1270 वोटो से आगे चल रहे हैं। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी को 2730 मत मिले हैं। जबकि एनडीए प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद को 4200 मत मिले हैं। विधानसभा 63 में महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी की कांटे की टक्कर चल रही है।