बारुन: टेलर की चपेट में आने से वृद्ध शिक्षक की मौत, भारी वाहनों पर कार्रवाई की उठी मांग
बारुण–दाउदनगर मुख्य सड़क पर स्थित सोननगर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 65 वर्षीय वृद्ध शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान मितराज निवासी रामाशीष पाल के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना करने वाले टेलर वाहन और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।