मैथा: केसरी निवादा नहर के पास से शिवली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 किलो अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बुधवार को करीब1बजे शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा के पास से पुलिस ने एक कार से दो अभियुक्तों सहित 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त मरहमताबाद निवासी पुष्पेंद्र यादव और केसरी निवादा निवासी दिलदार कंजड पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने गुरूवार करीब2बजे बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है।