श्री दत्त चिंतन संस्थान, पाटी द्वारा 'मूर्ति स्थापना दिवस' एवं संन्यास दीक्षा समारोह' का दो दिवसीय कार्यक्रम दत्त मंदिर में आयोजित किया। आयोजित कार्यक्रम में नगर के किराना व्यवसायी पन्नालाल राठौड़ व छोटी उन खरगोन की निवासी उनकी बहन राजकोर राठौड़ ने प.पू.प.म. श्री भास्कर बाबाजी के सानिध्य में संन्यास लिया। इससे पहले नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।