डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया गांव स्थित तिरिलडीह टोला निवासी बड़ामंडी नामक लगभग 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति बीते 20 जनवरी से लापता हैं। परिजनों के अनुसार बड़ामंडी 20 जनवरी को किसी काम से जमशेदपुर के सलगाझुरी गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि लापता व्यक्ति के शरीर पर काले रंग का पेंट और शर्ट था। परिजन अपने स्तर से लगात