बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मूडाडीहा निवासी सियाराम ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर बनी नींव को जेसीबी से उखाड़ दिया और जबरन निर्माण शुरू कर दिया। विरोध करने पर सियाराम और उनकी दो बेटियों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी पक्ष का एक सदस्य सिपाही होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।