चिड़ावा: चिड़ावा में संघ का विराट पथ संचलन, राष्ट्रभक्ति में रंगा शहर, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा
रविवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विराट पथ संचलन ने पूरे चिड़ावा शहर को राष्ट्रभक्ति और अनुशासन के रंग में रंग दिया। डालमिया खेल मैदान से प्रारंभ हुए इस संचलन में 1108 से अधिक स्वयंसेवकों ने गणवेश व घोष के साथ भाग लिया। शहर के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार और जनउत्साह देखने को मिला।