मुरलीगंज थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर हुस्न आरा 12 दिसंबर को एक बजे दिन में जयपाल पट्टी चौक पर छापामारी कर एनडीपीएस केस के फरार अभियुक्त विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया 12 दिसंबर को ही दिन के ठीक 3:00 बजे पुलिस अभी रक्षा में अभियुक्त को मधेपुरा के न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज दिया