बानो: सोय के एला गांव में किसान का खलिहान जला, बानो में आदिवासी एकता महा आक्रोश रैली का आयोजन
Bano, Simdega | Nov 27, 2025 बानो के महाबुआंग के सोय पंचायत के एला में खलिहान में किसी के द्वारा आग लगा दिए जाने से बालगोविंद सिंह नामक किसान को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है, मिली जानकारी के अनुसार सुबह किसान की बेटी नींद से जागी और देखा कि खलिहान में रखे धान से आग की लपटें उठ रही हैं, उसने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के ।